जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना के पास दुर्गा पूजा के बेदी को तोड़े जाने की सूचना मिलने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता हरकत में आये. भाजपा के हंगामा के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने तत्काल वहां जाकर वहां हो रही घेराबंदी को रुकवाया और बाउंड्री को तोड़कर हटवाया. इस दौरान कदमा पुलिस के अलावा टाटा स्टील यूआइएसएल के पदाधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. इन लोगों को मंत्री ने खदेड़ दिया. इस दौरान दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष समेत अन्य सारे पदाधिकारी भी मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
गौरतलब है कि कदमा एन 1 टाइप दुर्गा पूजा एलायड कमेटी के क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही थी. इसको लेकर दुर्गा पूजा की बेदी को टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम ने तोड़ दिया. इसके बाद भाजपा नेता समेत कई लोग वहां पहुंचे और हंगामा किया. लेकिन प्रशासन और कंपनी के अधिकारी नहीं माने. (नीचे भी पढ़ें)
बाद में मंत्री बन्ना गुप्ता वहां पहुंच गये और वहां बेदी को तोड़ने की खबर पाकर भड़ गये. वे तुरंत अपने पुराने आंदोलनकारी रूप में घटनास्थल पर पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगायी. तुरंत काम रुकवा कर भड़के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कंपनी द्वारा बनाई जा रहीं दीवार को खुद से तोड़ दिया. उसके बाद स्वयं नारियल फोड़ कर बेदी की पूजा अर्चना की. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मां दुर्गा की पूजा यही होगी, अपनी हद में कंपनी रहे. उन्होंने कहा कि कंपनी आस्था के साथ खिलवाड़ न करें, नहीं तो स्वयं आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कंपनी के उच्च अधिकारियों से करेंगे. उन्होंने घोषणा कि है कि मंगलवार से वे अपने निजी कोष से मां की बेदी का निर्माण कराएंगे और स्वयं भी कारसेवा करेंगे.