जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में हुए हंगामा और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई को तेज कर दी है. पुलिस की ओर से दोषियों की पहचान की जा रही है. अभी और गिरफ्तारियां संभव है. दूसरी ओर, जमशेदपुर पुलिस ने कदमा शास्त्रीनगर के मसले को लेकर डीसी ऑफिस में प्रदर्शन करने वाले करीब 12 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इन सारे लोगों को जेल भेजा गया है. अब तक करीब 40 लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
कुल 60 लोग गिरफ्तार किये गये है. अभी पुलिस ऐसे और तत्वों की पहचान कर रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसे तत्वों को और गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. फिलहाल, माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. (नीचे भी पढ़ें)
अभय सिह की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा की हाइलेबल कमेटी जांच करने पहुंचे, एसएसपी से भी मिलेगा
भाजपा नेता अभय सिंह को गिरफ्तार करने को लेकर भाजपा आलाकमान ने एक हाइलेबल कमेटी बना दी है. यह हाइलेबल कमेटी इस मामले की जांच करने के बाद संगठन ने झारखंड के पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद, पूर्व डीआइजी लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व डीआइजी लक्ष्मण टुडू, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अन्य लोग पहुंचे है और मामले की जांच कर रहे है. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर वे लोग हालात की जानकारी लेंगे और इस कार्रवाई को लेकर भाजपा अब आगे का एक्शन लेगी. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की पांच सदस्यीय टीम सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में जिले की उपायुक्त एवं एसएसपी से हालात का जायजा लिया. टीम में सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा जेबी तुबिद, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण टुडू एवं जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव शामिल हैं.