जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हुई हिंसा के मामले में जमशेदपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधांशु ओझा, अखाड़ा समिति के लाइसेंसधारी उमेश सिंह और संजीत पांडे को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि जमशेदपुर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद तीनों फरार हो गए थे. यह तीनों लोग पुरी के एक होटल में छिपे हुए थे, जहां से पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है. जमशेदपुर पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 100 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी और लोगों की गिरफ्तारी बाकी है. पुलिस उत्पातियों की पहचान करने में जुटी हुई है.