जमशेदपुरः जमशेदपुर के कदमा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नंद किशोर अग्रवाल की ओर से सदर अस्पताल के लिए फ्रीजर मुहैया कराया गया. मंगलवार को फ्रीजर सिविल सर्जन को सौंपा गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने समाजसेवी के प्रति आभार प्रकट किया और तत्काल फ्रीजर को आईसीयू में रखने की बात कही. (नीचे भी पढ़े)
उन्होंने कहा इससे महंगी दवाइयों को स्टॉक करने में सहूलियत मिलेगी. डॉक्टर लाल ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल सार्वजनिक संपत्ति है, जिसकी सुरक्षा और सुविधाओं की जिम्मेदारी आम लोगों की होनी चाहिए. उन्होंने अस्पताल में अन्य जरूरी सुविधाएं सामाजिक संगठनों से मुहैया कराने की अपील की, ताकि अस्पताल में सुविधा बढ़ सके.