जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में हुई मारपीट और आगजनी की घटना के बाद पुलिस ने काफी कार्रवाई की है. 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इस बीच कदमा शास्त्रीनगर में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के जवानों को तैनात कर दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
जमशेदपुर जिला पुलिस के अलावा रैफ को भी तैनात कर दिया गया है. लगातार वहां सुरक्षा बंदोबस्त कर दिया गया है. दोनों गुटों के लोगों को वहां से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूरी टीम इसमें सक्रिय हो चुकी है. इसके अलावा पुलिस वीडियो और फोटो के जरिये दागियों की पहचान कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)
वैसे लोग जिन लोगों ने पथराव किया था, वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक यहां से दोनों गुटों से करीब 52 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. कदमा शास्त्रीनगर इलाके में अभी भी निषेधाज्ञा (धारा 144) के तहत केस दायर किया गया है. इसके अलावा दंडाधिकारी के बयान पर 120 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दायर किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
शास्त्रीनगर के मसजिद समेत आसपास की गाड़ियों में तोड़फोड़
कदमा शास्त्रीनगर के मसजिद समेत आसपास की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया है. यह आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है कि पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. इस दौरान गाड़ियों को तोड़ा गया है. दंगा और हंगामा के निशान यहां साफ देखे जा सकते है. शास्त्रीनगर इलाके में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. (नीचे भी पढ़ें)
दुकानों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.