
जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों किन्नरों के दो गुटों में जबर्दत भिड़ंत छिड़ी हुई है. दोनों लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. इनके बीच मारपीट भी हुई है. बिरसानगर क्षेत्र के किन्नरों ने बुधवार को जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात की और अपने लिए न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि भालूबासा में निवास करने वाले किन्नरों के द्वारा लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले किन्नरों पर धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहे है. उन्होंने कहा कि उनके साथ जो भी किन्नर जुड़े हुए है उन सभी पर धर्म परिवर्तन का दवाब भालूबासा के किन्नरों के द्वारा बनाया जा रहा है. उन्होंने जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.