Jamshedpur Kitadih Gurudwara- पोटका विधायक ने कीताडीह गुरुद्वारा में शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, होगी सहूलियत

राशिफल

जमशेदपुर: कीताडीह गुरुद्वारा में शेड निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को पोटका विधायक संजीव सरदार, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव एवं गुरुद्वारा के प्रधान सरदार जगजीत सिंह गांधी ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर किया. शेड का निर्माण विधायक संजीव सरदार के विधायक निधि से लगभग 12 लाख की राशि से की जायेगी. गुरुद्वारा में खालसा मध्य विद्यालय का संचालन होता है.(नीचे भी पढ़े)

शेड के अभाव में छात्र-छात्राओं को बरसात एवं गर्मी के दिनों में कोई भी कार्यक्रम करने में काफी कठिनाइयां होती थी. शेड निर्माण से खालसा मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं गुरुद्वारा कमेटी के कार्यक्रमों में काफी सहूलियत होगी.(नीचे भी पढ़े)

इस अवसर पर मुख्य रुप से गुरूद्वारा के चेयरमैन सरदार गुरमेल सिंह, महासचिव गुरदीप सिंह सोढी, सिख नवजवान सभा के प्रधान त्रिलोचन डसिंह, ओंकार सिंह, इन्द्रजीत सिंह, हरवंश सिंह, बहादुर किस्कू,निजाम खान, पप्पू उपाध्याय, मनोज नाहा, द्रौपदी मुंडा, सहित बडी़ संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!