

जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार के कोविड-19 टीकाकरण का एक नया चरण पूर्वी सिंहभूम जिले में 3 फरवरी से प्रारम्भ होने जा रहा है, इस चरण में फ्रन्ट लाईन वारियर्स की भूमिका निभाने वाले लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जायेगी। रेड क्रॉस भवन में इस कड़ी में बुधवार को प्रातः 10 बजे इसका शुभारंभ प्रथम तल पर होगा, जहां से जिला समाहरणालय के सभी वरीय एवं अन्य पदाधिकारी सहित जिले के वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी और कोरोना वारियर्स कोविड-19 वैक्सीन लेंगे। ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण पूर्वी सिंहभूम जिले में गति पर हैं, जहां एम.जी.एम., टी.एम.एच. टाटा मोटर्स में इसकी शुरुआत कोरोना के खिलाफ युद्ध में सीधा वार झेलने वाले डाक्टर, नर्स चिकित्सीय कर्मी एवं इससे जुड़े सफाईकर्मियों को यह वैक्सीन बड़े पैमाने पर दिया जा रहा है।
