
जमशेदपुर : क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत बुधवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष चन्दा सिंह के निर्देश अनुसार सोनारी मंडल अध्यक्ष मधु सिंह की अध्यक्षता में सोनारी दोमुहनी शिव मंदिर के प्रांगण में 50-60 गरीब बच्चों के बीच चूड़ा-तिल-गुड़-बिस्किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की सिंह उपस्थित थी. इनके अलावा कोल्हान महामंत्री लक्ष्मी सिंह, मीडिया प्रभारी श्वेता सिंह, जिला अध्यक्ष चन्दा सिंह, जिला महामंत्री सोनी सिंह, अर्चना सिंह, मिंटू सिंह, बीना सिंह, ललिता सिंह, लक्ष्मी सिंह, संगीता सिंह, विभा सिंह, कंचन सिंह, बिंदु सिंह, रूपम सिंह, प्रेमलता सिंह, किरण सिंह, अर्चना सिंह तथा अन्य उपस्थित थे.