jamshedpur kudmi sena- साकची में कुड़मी सेना ने निकाली कुड़मी न्याय पदयात्रा

राशिफल

जमशेदपुर: कुड़मी को पुनः एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर रविवार को कुड़मी सेना की ओर से कुड़मी न्याय पदयात्रा निकाली गई.यह पदयात्रा साकची आम बागान से निकलकर गोलचक्कर होते हुए जुबिली पार्क में समाप्त हुई. (नीचे भी पढ़े)

इस संबंध में जानकारी देते हुए कुर्मी सेनाके प्रदेश अध्यक्ष विशाल महतो ने बताया कि कुड़मी समुदाय को एसटी में शामिल करने की 72 साल पुरानी मांग है, बावजूद इसके केंद्र औरराज्य सरकार इस मामले पर गंभीर नहीं है. (नीचे भी पढ़े)

फिलहाल इस पदयात्रा के जरिए समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आने वाले दिनों में बड़ाआंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में जागरूकता अभियान चलाने के बाद यह कार्यक्रम गांव में चलाया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!