जमशेदपुर : दो साल पहले 14 फ़रवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए सर्वोच बलिदान दिया था। रविवार को इस आतंकी हमले के दो साल हो गये। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस केंद्र में स्थापित शहीद स्मारक स्थल पहुँचकर पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पुलवामा हमले के शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किया। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि वह जिंदगी भर 14 फरवरी 2019 की वह सुबह नहीं भूल सकतें जब कायर पाकिस्तानी आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाया था जिसमें माँ भारती के 40 वीर सपूत वीरगति को प्राप्त हुए। देश आज भी गुस्से में हैं। कहा कि, ‘पुलवामा’ की पहचान कश्मीर में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन वाले इलाके की थी, इस आतंकी वारदात ने उसकी पहचान खून से लथपथ कर दी थी। उन्होंने भारतीयों और ख़ासकर युवाओं से आह्वान किया कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के प्रति सर्वदा कृतज्ञ रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद सहित भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह इंदर, चंचल भाटिया सहित अन्य मौजूद थें।
Jamshedpur : पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीद जवानों को कुणाल षाड़ंगी ने किया याद, जमशेदपुर में शहीद स्मारक स्थल पर चढ़ाए श्रद्धा के फूल
[metaslider id=15963 cssclass=””]