जमशेदपुर : जमशेदपुर में रविवार को विभिन्न संगठनों की ओर से अमर सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती सह विजयोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर समाज के लोगों ने बाबू कुंवर सिंह की वीरता एवं अदम्य साहस को याद करते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर जुगसलाई कुंवर सिंह चौक स्थित बाबू कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल पर काफी गहमागहमी रही. (नीचे भी पढ़ें)
झारखंड क्षत्रिय संघ ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड क्षत्रिय संघ की जुगसलाई इकाई की ओर से आज जुगसलाई स्थित कुंवर सिंह चौक पर वीर कुंवर सिंह की भव्य मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी सह भाजपा नेता शिवशंकर सिंह उपस्थित रहे. सभी ने वीर कुंवर सिंह के अदम्य साहस को नमन किया एवं आजादी की लड़ाई में उनकी भूमिका की सराहना की. कार्यक्रम के पश्चात वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर जन समूह में लड्डू एवं पानी वितरित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जुगसलाई क्षत्रिय संघ के अमित सिंह, बंटी सिंह, रंजीत सिंह, विवेक इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई. (नीचे भी पढ़ें)
करणी सेना ने अर्पित की श्रद्धांजलि
वहीं क्षत्रिय करणी सेना परिवार रविवार को स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती विजयोत्सव के रूप में मनाई गई. बाबू वीर कुंवर सिंह को राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति के रूप में याद किया गया. उनकी जयंती पर करणी सेना के युवा पदाधिकारियों ने जुगसलाई स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी वीरता को नमन किया. मौके पर मौजूद युवा जिलाध्यक्ष मोहित सिंह ने बताया कि बाबू कुंवर सिंह की वीरता आनेवाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. कार्यक्रम में युवा जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, महानगर अध्यक्ष विकास सिंह, रोहित, साहिल, राकेश, सुधीर, रॉकी, संतोष व अन्य मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)
शौर्य दिवस के रूप में मना कुंवर सिंह विजयोत्सव
दूसरी ओर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री समरेश सिंह की अध्यक्षता में आज 23 अप्रैल को बाबू कुंवर सिंह का 165वां विजयोत्सव मनाया गया. जुगसालाई स्थित कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात जुगसालाई से स्टेशन तक करीब 200 रिक्शा चलाकों, दैनिक मजदूरों, टेम्पो चलकों,राहगीरों के बीच फल औऱ पानी की बोतल वितरित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
मौक़े पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि बाबू कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी हुकूमत के दांत खट्टे कर दिये थे. उन्होंने बाबू कुंवर सिंह के पूरे जीवन को झारखण्ड सरकार के पाठ्यक्रम में शामिल करने एवं उनके विजयोत्सव के दिन 23 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री समरेश सिंह सहित संगठन के अनेक नेता भी शामिल हुए. (नीचे भी पढ़ें)
बागबेड़ा में मनी कुंवर सिंह की जयंती
सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के तत्वाधान में बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान में बाबू कुंवर सिंह स्मारक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह मनाया गया. सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. तत्पश्चात उपस्थित सारे लोगों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, हेल्प एंड हेल्प के संचालनकर्ता राकेश सिंह, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि 80 साल की उम्र में भी बाबू कुंवर सिंह अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. उनकी कुर्बानी आज भी लोगों की जुबान पर है. इनके अधूरे सपने को पूरा करने के साथ-साथ कुंवर सिंह मैदान का सौन्दर्यीकरण का भी संकल्प लिया गया. समारोह में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, संचालनकर्ता राकेश सिंह, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुखिया राजकुमार गौड़ सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे.