जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 11 की रहने वाली युवती शाहीन परवीन ने अपने ही दो सगे भाइयों पर मारपीट एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को रोते-बिलखते मानगो थाना पहुंची महिला ने थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की. महिला का कहना है कि उसके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. इसी का फायदा उठाते हुए उसके दोनों भाई उसके साथ मारपीट साथ मारपीट की जाती है. उसने बताया कि आज वह उनकी प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस से गुहार लगाने पहुंची है कि पुलिस उसकी मदद करे.