जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थानांतर्गत खालसा बस्ती निवासी 50 वर्षीया इंद्रजीत कौर ने गोलमुरी थाना पहुंच कर करण, मंगलू एवं दो अन्य अपराधियों पर घर में जबरन घुस कर दरवाजा एवं घर के कीमती सामानों में तोड़-फोड़ करने एवं बच्चे को जबरन उठा लेजाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. (नीचे भी पढ़ें)
इंद्रजीत कौर ने कहा है कि शनिवार देर रात बाइक से आये उक्त चारों लोग घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आये तथा वहां लगे एसी एवं दो स्मार्ट टीवी, होम थिएटर, को तोड़ डाला. यही नहीं, उन लोगों ने उनके बेटे प्रिंस को भी छीनने की कोशिश की. (नीचे भी पढ़ें)
किन्तु सफल नहीं होने पर चारों प्रिंस को मार डालने की धमकी देते हुए गये. इस आलोक में उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई करते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.