जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा गाढाबासा गोवर्धन बाबा मंदिर का जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मंदिर के पुजारी रासबिहारी चंद्रवशी और बस्तीवासियों ने शुक्रवार को एसएसपी से शिकायत की और ज्ञापन सौंपा. बतौर ज्ञापन मंदिर के पुजारी रासबिहारी ने बताया कि वह एक संयासी है और गाढ़ाबासा स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते है. पूजा पाठ के दौरान भुइंयाडीह ग्वाला बस्ती के रहने वाले अजीत सिंह से मुलाकात हुई. अजीत सिंह ने मंदिर को भव्य रुप देने की बात कही. अजीत सिंह ने बताया कि वह अपने थाना क्षेत्र स्थित मंदिर का ट्रस्टी है. यह बात सुनकर मैंने उसे मंदिर निर्माण के लिए चंदा/दान की मांग की. इस बात पर उसने कहा कि मैं आपको पैसे दे सकता हूं और दूसरों से भी दिलवा सकता हूं पर क्या गारंटी है कि आप पैसों का सही इस्तेमाल करेंगे. यह सुनकर मैंने बोला कि आप चाहे तो पेपर पर लिखवा लो कि मैं एक एक पैसे का हिसाब दूंगा. इस बात पर सहमति होने पर अजीत सिंह मुझे एक दिन कोर्ट लेकर गया और काफी देर तक बैठा कर रखा. (नीचे भी पढ़ें)
उसने मुझे अधिवक्ता से मिलाया और काफी देर तक बैठा कर रखा. अजीत सिंह ने कहा कि वकील बहुत व्यस्त है, आप पेपर साईन करके लौट जाओ. इसके बाद उसने स्टॉप पेपर और 6-7 सादे कागज पर साइन करवाया. घर लौटने के बाद मैंने कई बार अजीत से पैसे की मांग की पर वह जल्द पैसे मिलने की बात कहता रहा. इसके बाद एक दिन अचानक अजीत सिंह अपने पत्नी के साथ मंदिर पहुंचा और मेरा सामान फेंकने लगा. जब मैंने इस बात का विरोध किया तो उसने कहा कि तुमने यह जमीन मुझे बेच दी है. यहां से निकल जाओ. विरोध करने और विवाद होने पर स्थानीय थाना से आए पुलिसवालों ने मुझे ही जमीन खाली करने को बोलने लगे और कहा कि तुमने जमीन बेचा है. इसके पास जमीन के कागज है. अजीत सिंह ने मंदिर के शौचालय में भी ताला लगा दिया है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है. साथ ही मेरी गैर मौजूदगी में मंदिर के दीवार के उपर नया दीवार बना दिया गया है. जब मैंने धमकाने के संबंध में दोबार बागबेड़ा थाना में शिकायत करनी चाही तो पुलिसवालों ने मुझे गाली गलौज देकर भगा दिया और कहीं दूर चले जाने को कहा. पुजारी रासबिहारी ने बताया कि अजीत दबंग किस्म का व्यक्ति है और बागबेड़ा थाना भी इसमें उसका सहयोग कर रही है. उसने एसएसपी से मंदिर जमीन को कब्जा मुक्त करवाने की गुहार लगाई है.