
जमशेदपुर : गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय माइकल जॉन की जयंती पर उन्हें याद किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर फूल एवं माला अर्पित की गई. फिर अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने स्वर्गीय माइकल जॉन के द्वारा मजदूर हित में किए गए कार्यों एवं उनकी जीवन शैली को बताया. अंत में 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, मुन्ना खान, पीएन सिंह, इंद्रजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, हरजीत सिंह, साईं बाबू राजू, रवि शंकर, संग्राम, किशोर दास, संजीव प्रसाद, अवधेश प्रसाद, जयशंकर सिंह, जगजीत सिंह, बद्रीनाथ प्रसाद, काशीनाथ राय, रणजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, मोहभुर रहमान, अमृत कुमार झा, हरिशंकर सिंह, शिवपाल, मनी राऊत, जोगेश नाग समेत अन्य लोग उपस्थित थे.