जमशेदपुर: जमशेदपुर जिला बार संघ के लॉयर्स डिफेंस की टीम ने समीक्षात्मक बैठक की. इसका अध्यक्षता अधिवक्ता सिकंदर सिंह ने की. इसमें अधिवक्ता परमजीत श्रीवास्तव ने सभी को जानकारी दी कि जमशेदपुर जिला बार संघ के तदर्थ समिति के 4 वरीय अधिवक्ता तापस कुमार मिश्रा, लाला अजीत कुमार अम्बाष्ट, त्रिलोकी नाथ ओझा और जयप्रकाश को राज्य बार काउंसिल ने 18 अप्रैल को पत्र निर्गत कर पुनः तदर्थ समिति का प्रभार सौंपा. उन्हें कहा गया कि वे लोग जिला बार संघ के लंबित चुनाव के प्रकरण में वोटर लिस्ट बनाने का कार्यक्रम जल्द से जल्द पूरी करें.(नीचे भी पढ़े)
इसके लिए पूर्व में 10 अधिवक्ताओं की सूची बनाकर यह काम चल रहा है. इसके बाद आम सभा बुलाकर चुनावी कार्य को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम करें. इस बैठक में उपस्थित अधिवक्ता परम पति भगत, नवीन प्रकाश, अक्षय कुमार झा, संजीव कुमार झा, जगन्नाथ शर्मा, रविंद्र कुमार, राजीव रंजन, संजय कुमार द्विवेदी, रंजन कुमार, संजय कुमार, दिलीप सिंह, चंदन कुमार यादव, आशीष दत्ता, विद्युत नंदी, नोटरी दिनेश नारायण सिंह के साथ-साथ लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे.