
जमशेदपुर : जमशेदपुर के पुराने बार भवन के नीचे भवन में लॉयर्स डिफेंस की एक आमसभा हुई. इसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव की ने की. सभा का संचालन अमित कुमार ने किया. सभा में आगामी 3 दिसंबर को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, जो कि अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिवक्ता दिवस पुराने बार-भवन के निचले भवन में दोपहर 2:00 बजे मनाने का निर्णय लिया गया. सभा इस संदर्भ में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए उसकी समीक्षा की. सभा में अक्षय कुमार झा, अधिवक्ता नवीन प्रकाश, जसपाल सिंह, पवन कुमार, रविंद्र कुमार, चंदन यादव, संजय कुमार, आफताब आलम, अजय शंकर समेत करीब 50 अधिवक्ता उपस्थित थे.