

जमशेदपुर : जानेमाने कथा वाचक और राम भक्त व जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता ‘उज्जैन’ रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित “राजनीति सेवा या सौदा” विषयक गोष्ठी पर व्यख्यान दिया. इस दौरान उन्होंने महाभारत और रामायण के प्रसंगों के माध्यम से राजनीति के सभी पहलुओं को छुआ. वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पं मेहता ने कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध, धर्म और नैतिकता को ठीक से अगर कोई समझकर राजनीति में आता है, तो उसके लिए राजनीति सेवा होती है. जो इसे ठीक से नहीं समझ पाता उसके लिए राजनीतिक सौदा होती है. (नीचे भी पढ़ें)


वैसे वर्तमान राजनीति में अच्छे लोगों की समझ कैसी हो, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यही वे समझाने यहां आए हैं. बड़े लोग सौदा मानकर राजनीति में आ रहे हैं, तो उन्हें पांडव और राम की सेना का अनुसरण करना चाहिए. राम ने वानर सेना लेकर पूरी लंका जीत ली थी. उसी तरह पांच पांडव अनैतिकता से भरे कौरव सेना को धरासायी कर दिया था. वहीं अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के सवाल पर पं मेहता ने कहा कि यह उन का विषय नहीं. उधर इस कार्यशाला के आयोजकको ने बताया कि इस गोष्ठी के माध्यम से राजनीति में अच्छे लोगों को आने की प्रेरणा मिलेगी. गोष्ठी में विधायक सरयू राय, एके श्रीवास्तव, ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.