
जमशेदपुर : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की एक बैठक में समाज का अपना भवन बनाने, भामाशाह की प्रतिमा लगाने, क्षेत्रीय कमेटी का विस्तार एवं महिला युवा कमेटी का गठन करने सहित आजीवन सदस्यता अभियान को तेजी से चलाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक साकची जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रंजीत साव ने आजीवन सदस्यता ग्रहण कर इसकी शुरुआत की। पहले दिन कई लोगों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि जिला कमेटी के सभी सदस्यों को आजीवन सदस्यता लेना अनिवार्य है। उसके अलावा हर क्षेत्र में आजीवन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। समाज कैसे मजबूत हो उस पर हर युवा साथी को विचार करना चाहिए। इसी सभी विषयों को लेकर जिला कमिटी की अगामी बैठक 6 दिसंबर रविवार को 11 बजे से साकची जिला कार्यालय में होगी। उक्त बैठक में एक साल का रिव्यू कार्ड भी निकाला जाएगा। कई महत्वपूर्ण बातों पर निर्णय लिया जायेगा। जिसमें जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उपस्थित होना अनिवार्य है। आज की बैठक में मुख्य रूप से महासचिव मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, चंद्रिका प्रसाद, संजय साह, पप्पू साव, दीपक साह एव गौतम साव आदि उपस्थित थे।