

जमशेदपुर : उस घर में दीया जलाना है, जहां सदियों से अंधेरा है … इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए विधायक सरयू राय की पहल पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बुधवार से सोलर एलईडी लाइट लगाने का कार्य आरंभ हो गया. क्षेत्र में विधायक निधि के अंशदान और झारखंड सरकार की सोलर स्ट्रीट लाइट योजना अंतर्गत अंशदान से 1563 सोलर एलईडी लाइट लागयी जानी है. लाइटों के अधिष्ठापन (इंस्टालेशन) कार्य की विधिवत शुरुआत जमशेदपुर पूर्वी विस के न्यू केबुल टाउन से हुई. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि विधायक निधि के 40 प्रतिशत अंशदान और जेरेडा के 60 प्रतिशत अंशदान से इन लाइटों का अधिष्ठापन किया जा रहा है. इन लाइटों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब यहां के नागरिकों व प्रशासन की है. श्री राय ने बताया कि सभी लाइटों में सेंसर लगे हुए हैं. अत: सूर्योदय होते ही सभी लाइटें अपने-आप बंद हो जायेंगी और सूर्यास्त होते ही सभी लाइटें अपने-आप जलने लगेंगी. गौरतलब है कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र झारखंड का पहला ऐसा हिस्सा है, जहां इतने बड़े पैमाने पर सोलर लाइटों का अधिष्ठापन किया जा रहा है. इससे गैर पारंपरिक ऊर्जा के स्त्रोत को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों पर बिजली बिल का बोझ भी कम होगा. इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग व जेरेडा के लोग उपस्थित थे.