

जमशेदपुर : जमशेदपुर में वीकेंड लॉकडाउन लॉकडाउन के दौरान भी साकची में खुली वाइन शॉप (शराब दुकान) पर जेएनएसी ने कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को सील कर दिया. यह कार्रवाई एसडीएम के आदेश पर की गई. (नीचे भी पढ़ें)

इस संबंध में जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से वीकेंड लॉकडाउन में शrराब दुकान खुलने का आदेश नहीं दिया गया है, इसके बावजूद साकची में शराब दुकानें खुल रही थीं. एसडीएम के आदेश के बाद साकची में मौजूद पांच दुकानों को कार्रवाई कर उनको सील किया गया है. इधर दुकानदारों का कहना है कि उन्हें कमिश्नर ने दुकान खोलने का मौखिक आदेश दिया है, जिसके बाद वे दुकान खोल रहे हैं.