खबरjamshedpur-lockdown-help-पूर्व मंत्री सरयू राय के किचेन के एक माह पूरे, 1 लाख...
spot_img

jamshedpur-lockdown-help-पूर्व मंत्री सरयू राय के किचेन के एक माह पूरे, 1 लाख 29 हजार पैकेट बांटे, भाजपा नेता काले के नेतृत्व में लगातार 26 दिन की सेवा, अब तक लगभग 60,000 से अधिक को दी मदद, 11000 जरुतमन्दों तक राशन पहुँचाने के मिशन को वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी ने किया पूरा, सैडी ब्याज ने की मदद

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के बीच मदद की मुहिम चल पड़ी है. राजनेता, सामाजिक संस्था के लोग कारपोरेट घराने से लेकर हर कोई इस सेवा कार्य में लगे हुए है. इसके तहत लोग लगातार जरूरतमंदों के बीच जाकर मदद को पहुंचा रहे है.
सरयू किचन के एक माह पूरे, एक लाख 29 हजार पैकेट बंटे, गत 27 मार्च से लगातार जारी है
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक व पूर्व मंत्री सरयू राय के माध्यम से संचालित सरयू किचन शनिवार को लगातार 30वें दिन भी जारी रहा. आज यहां से 5200 पैकेट खाना जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया गया. पिछले एक माह में सरयू किचन से अब तक कुल एक लाख 39 हजार 390 पैकेट भोजन जरूरतमंद लोगों तक उपलब्ध कराया जा चुका है. यह भोजन जमशेदपुर पूर्वी तथा जमशेदपुर पश्चिमी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जा रहा है. सरयू किचन की व्यवस्था समाजसेवी तथा स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक गोयल संभाल रहे हैं, जबकि भोजन बनवाने से लेकर पैकिंग और वितरण का जिम्मा ट्रस्टी आशुतोष राय के हाथों में है. बता दें कि सरयू किचन का प्रारंभ विगत 27 मार्च को किया गया था, जो कि अब तक निर्बाध रूप से जारी है. सरयू किचन के संचालन में प्रमुख रूप से बीके स्टील गम्हरिया, फ्रेंड्स ऑफ ट्राईबल सोसायटी के दिलीप गोयल एवं सुनील बागडोरिया तथा उद्योगपति रमेश अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा.
इन क्षेत्रों में उपलब्ध है पैकेट

जमशेदपुर पूर्वी : टुईलाडुंगरी, गढ़ाबासा, केबुल बस्ती, केबुल टाउन, नामदा बस्ती, टिनप्लेट, गोलमुरी, संथाल बस्ती बारीडीह, लाल भट्टा, हो बस्ती, बिरसानगर, बागुनहातु, बागुननगर, जाहिरा टोला, मुंडारी बस्ती, फौजा बगान, बाबुडीह, सीतारामडेरा, टुईलाडुंगरी, भोजपुर काॅलोनी बारीडीह, 10 नं. बस्ती, विद्यापति लोहरा बस्ती, काशीडीह, साकची शीतला मंदिर, टेल्को छाटन बस्ती, कालू बागान, बिरसानगर, जोन नं. 3, 4, 5 तथा जोन नं. 8 के मोची बस्ती, साई मंदिर के नजदीक, जोन नं. 11, उरांव बस्ती बर्मामाइंस, मंडल बस्ती, लक्ष्मीनगर, छायानगर, किशोरी नगर, ह्यूम पाईप.
जमशेदपुर पश्चिम : सोनारी के खुटाडीह, सूरज अखाड़ा के समीप, सम्बलपुरिया बस्ती, कदमा के विभिन्न क्षेत्र, दाईगुट्टू, कुंवर बस्ती, कुमरूम बस्ती, उलीडीह बस्ती, मछुआ पाड़ा, हिल व्यू काॅलोनी, दीपा साई, रिपीट काॅलोनी, समता नगर,डिमना रोड, गोकुल नगर आदि.

ईश्वर की कृपा और दोस्तों एवं शहरवासियों के स्नेह एवं समर्थन से हो रहा सेवा कार्य : काले
नमन परिवार द्वारा लॉक डाउन के कारण समाज के विभिन्न वर्गों खास कर पिछड़े, वंचित, निर्धन तबके को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आज निरंतर 26 वें दिन भी स्लम बस्तियों, बेघरों,निर्धन परिवारों के बीच प्रतिदिन दोपहर का भोजन वितरित किया गया ताकि उन्हें भूखे ना रहना पड़े यहां ध्यान देने योग्य बात ये है कि नमन परिवार द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लॉक डाउन-1 के पहले दिन से से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन की सेवा प्रदान की जा रही है, जो लॉक डाउन-2 में भी अपनी निरंतरता कायम रखे हुए है, नमन परिवार द्वारा प्रदत अन्न सेवा में भोजन पकाने से लेकर इसके वितरण तक में हाइजीन का पूरा ख्याल रखा जाता है इसकी निगरानी स्वयँ संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले की देखरेख में उनके नेतृत्व में होता है इसके लिए एक टीम तैयार की गई है जो भोजन की तैयारी से लेकर इसके वितरण तक में गुणवत्ता एवं हाइजीन का विशेष ध्यान रखती है. भोजन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन किया जाता है ताकि जो दिशा निर्देश प्रशासन द्वारा निर्देशित की गई है उसका उल्लंघन ना हो इसकी भी मॉनीटरिंग स्वयं काले करते हैं इसके लिए वे मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का भरपूर सहयोग लेते हैं नमन के प्रत्येक स्वयंसेवकों से वे खुद संपर्क में रहते हुए उन्हें निर्देशित करते रहते हैं,सेवा देने वाले व सेवा पाने वाले एवं अन्य लोग भी सुरक्षित रहें इसके लिए नमन के सदस्य सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करते हैं एवं अन्य जरूरी सावधानी भी बरतते हुए अपनी सेवा देते हैं ये सेवा कार्य लॉक डाउन-2 के अंतिम दिन तक आवश्यकताओं को देखते हुए चलेगी, इसके अंतर्गत कोई गरीब,जरूरतमंद भूखा ना रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.
नमन परिवार द्वारा शहर के मुख्यतः इन क्षेत्रों में दी जा रही है सेवा :-
कल्याण नगर, मुडांरी बस्ती (कल्याण नगर), भुईयां नगर (ह्युमपाईप),ऊपर बस्ती (उलीडीह),तिर्की मैदान (शंकोशाई) मानगो, नेहरू कालोनी (स्लेग रोड), देवनगर (बाराद्वारी), बागुनहातु रोड नं 5, किशोरी नगर बगान एरिया, कंचन नगर,नागाडुंगरी (बागुननगर/डी ब्लाक),नागाडुंगरी,गौरी बस्ती (बागुनहातु), हरिजन बस्ती गांधी चौक (बारीडीह),
मनीफीट,इंदरा नगर (ह्युमपाईप)
बारीडीह मार्केट,कुम्हार पाडा (बाराद्वारी),चुना भट्टा (जुगसलाई),गोलपहाडी,
हरिजन बस्ती बारीडीह, बागुनहातु रोड 5, नेहरू कॉलोनी स्लैग रोड,कैरेज कॉलोनी,टीना खोली हरिजन बस्ती बर्मामाइंस,बारीडीह मार्केट,बिरसानगर जोन नं3,
निर्मल नगर ह्युमपाइप,पंचवटी नगर,सोनारी,लाल भट्ठा (भुईयांडीह),
गौरी बस्ती (बागुनहातू),पार्किंग एरिया (डिमना रोड),साकची
सेवा देने में मुख्य रूप से अखिलेश पांडेय,जुगुन पांडे,प्रिंस,घनश्याम भिरभरिया,अभिषेक पाण्डेय,बिभाष,बिनोद,पिन्टु,शैलेश दोषी, सचिन शर्मा,पिंटू साव,विशाल सिंह,बंटी वर्मा,सूरज चौबे,विवेक कांमत,मोहन दास,मार्टिन,शुरू पात्रों,सुदेश मुखी,शशि मुखी,कोला मुखी,जानी भुईयां,मनीष कुमार प्रसाद,नंदकिशोर मुंडा,संतोष रजक,शंभू झा,चंदन सिंह,गणेश सिन्हा,किरन चौहान,अमरेन्द्र कुमार,पूजा सिंह,श्रीराम साव,मोनी दास,राज सिंह,राज पासवान,अनुज,कोला मुखी,शुभम,विक्की के अलावा नमन परिवार के अन्य सक्रिय सदस्य भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहें हैं.

11000 जरुतमन्दों तक राशन पहुंचाने के मिशन को वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी ने किया पूरा
कोरोना जैसी गम्भीर महामारी से लड़ रहे शहरवासियों के दौरान लॉकडाउन जैसी कठिन व विपरीत समय मे शहर की सामाजिक संस्था वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी की टीम ने लगातार तीस दिन बिना रुके अभियान चलाकर शहर के स्लम में रहने वाले व ग्रामीणों के बीच 11000 जरूरतमन्दों तक राशन पहुँचा एक मिशाल कायम की है. हालांकि वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी के युवा पिछले 5 सालों से लगातार मिशन अन्नपूर्णा के माध्यम से गरीबो को हर रात फुटपाथ पर सोने वाले को भोजन मुहैया करवाती आ रही है जिससे इस कि पहचान शहर में बनी,इस टीम का एक मात्र उद्देश्य ये है कि कोई भूखा न सोये. इसी सोच को निरन्तर आगे बढाते हुए संस्था के युवा लॉकडाउन के पहले दिन से लगातार कच्चा राशन का पैकेट बना कर रोज कमाने खाने वाले दिहाडी मजदूर व जरूरतमन्द परिवारों के बीच राशन से जुड़ी सामग्री का वितरण करते आ रही है और लगातार तीस दिन के इस अभियान में ग्यारह हजार जरूरतमन्दों तक मदद पहुँचाई साथ ही छोटागोविंदपुर स्थित ग्रामीण इलाके जैसे झरना बस्ती, हरिजन बस्ती व डोमन बस्ती के करीब 500 से ज्यादा ग्रामीणों के लिए खाना वितरण रोज किया जा रहा है. संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत की इस पहल में शहरवासियों ने भी खूब साथ दिया जिससे राशन से जुड़ी सामग्री संस्था को मिलती रही जिसे टीम जरूरतमन्दों तक पहुँचाती रही. हरि सिंह ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त की. अभियान मे टीम के हरि सिंह, शम्भू चौधरी, मोहन, अजय, मनीष, सन्दीप, सूरज, पंकज, चन्दन, मुकुंद, अजितेश, रौशन, रुद्रप्रताप, अभिषेक, गगनदीप, पुनीत, रौनक, ऋषभ, साकेत, पुरोषतम्म, रिपन व अन्य लोगो ने अपना विशेष धन्यवाद दिया.

सैडी ब्याज ने भी की मदद
मिशन कोई बुजुर्ग भूखा ना सोए कोई बच्चा भूखा ना रोए के तहत शनिवार को सामाजिक कार्यो मे सदा तत्पर रहने में सैड्डी बॉयज परिवार द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन से प्रभावित कदमा पूरे शास्त्रीनगर में जरूरतमंद लोगो के बीच 200 से भी ज्यादा असमर्थ परिवारों को राशन पैकेट हर दिन वितरण किया जा रहा है. आगे भी निस्वार्थ ये कार्य जारी रहेगी. इनमें मुख्य रूप से संस्थापक सदस्य अरशद खान, मोहमद आदिल, सलमान खान, मज़हर खान, मोहम्मद तौकीर, शहबाज खान, एवं अन्य शामिल है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading