जमशेदपुर : जमशेदपुर में हिंदुत्व का परचम लहराने वाले भाजपा के बड़े नेता आरडी द्विवेदी (रामदुलारे द्विवेदी) का शनिवार की सुबह निधन हो गया. वे बिष्टुपुर हनुमान अखाड़ा के संस्थापक अध्यक्ष रहे है. वे 85 साल के थे और करीब चार साल से पैरालाइसिस अटैक आने के बाद से शारीरिक तौर पर कमजोर चल रहे थे. वे अपने पीछे पुत्र ललन द्विवेदी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. वे हिंदुत्व के पहचान के तौर पर जमशेदपुर में जाने जाते थे. चाहे राम मंदिर का आंदोलन हो या फिर स्थानीय तौर पर हुए हिंदुवादी संगठनों की कार्रवाई, सबमें उनकी अहम भूमिका रहे है. मानगो में जिस तरह से बीके त्रिवेदी का नाम था, वैसे ही बिष्टुपुर में लोग आरडी द्विवेदी को जानते थे. उसी तरह साकची में लोग धुरंधर सिंह को जानते थे, जो हिंदुत्व की पहचान रहे थे. उसी तरह जंबो अखाड़ा भालुबासा के संस्थापक कमल किशोर सिंह को आज भी लोग हिंदुत्व के शान के रुप में जानते है. आरडी द्विवेदी के निधन की खबर पाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र सिंह, भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, महानगर उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, कदमा मंडल महामंत्री अजय झा,हरि किशोर तिवारी, बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी सहित अनेक लोग कदमा स्थित उनके आवास पहुंचकर उनके पुत्र ललन दि्वेदी से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. उनके निधन पर भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने भी शोक जताया है.
jamshedpur-loss-जमशेदपुर में हिंदुत्व के एक और पहचान रहे आरडी द्विवेदी का निधन, भाजपा के कई पदो पर रहे थे, हिंदुत्व का झंडा बुलंद करने वालों में थे शुमार
[metaslider id=15963 cssclass=””]