jamshedpur-loss-टाटा मोटर्स के कर्मचारी को स्टेशन जाते वक्त आया हार्ट-अटैक, मौत  

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के मशीन स्पेयर परचेस डिपार्टमेंट के कर्मचारी एवं सीतारामडेरा निवासी 48 वर्षीय वी सूर्य प्रकाश का मंगलवार स्टेशन जाने के दौरान रास्ते में हार्ट-अटैक आ गया. जिसके बाद उन्हें टीएमएच ले जाने के क्रम में रास्ते मे मौत हो गयी. उनके परिवार में दो बेटी, भाई एवं माता-पिता है. इस वक्त पूरा परिवार के गम का माहोल है.  शव के घर आते ही पत्नी-बेटियों के चित्कार से उपस्थित सभी की आंखे नम हो गयी. वहीं मंगलवार को उनका स्वर्णरेखा बर्निंग घाट भुइयांडीह में दाह संस्कार किया गया. स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अडानी नई मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सी.ई.ओ कैप्टन बी वी जी के शर्मा, टाटा मोटर्स मशीन स्पेयर परचेस के उच्च पदाधिकारी  देवाशीष मंडल, स्वास्थ्य मंत्री के राजनीतिक सलाहकार जम्मी भास्कर, टाटा मोटर्स यूनियन के कमेटी मेंबर सैयद मुन्नौवर, टाटा मोटर्स  कंपनी पदाधिकारी सौम्य चौधरी, राकेश सिंह, घनश्याम भारद्वाज, गुलाम मंडल, बी के सिंह, एस पी दत्ता, के के तिवारी, अनूप चक्रवर्ती, आर के प्रसाद, गांगुली, के डी राव, अश्विनी तिवारी, के एल गिरी, इंद्रपाल, मित्रा सहित टाटा मोटर्स कंपनी एवं तेलुगु समाज के कई गणमान्य जनो ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी. 

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!