जमशेदपुर : जमशेदपुर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ पीए देशमुख का सोमवार को निधन हो गया. वे करीब 80 साल के थे. डॉ देशमुख के निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है. डॉ पीए देशमुख अभी नारायण हृदयालय से भी वे जुड़े थे और लगातार लोगों की सेवा कर रहे थे. वे जाने माने चेस्ट फिजिशियन थे. डॉ पीए देशमुख के कई शिष्य आज भी चिकित्सक के तौर पर जमशेदपुर ही नहीं बल्कि देश भर में काम कर रहे है और लोगों को सेवाएं दे रहे है. उनके निधन से हर कोई मर्माहत है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने उनके निधन पर शोक जताया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि उनके निधन से चिकित्सा जगत को काफी बड़ा धक्का लगा है. उनके शिष्य के तौर पर कई लोगों ने प्रसिद्धि पायी है. उनके समाज में किये गये योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता है. वे बिष्टुपुर के रहने वाले है.