खबरJamshedpur madhuri fan pappu - साकची में हरतालिका तीज पर पप्पू सरदार...
spot_img

Jamshedpur madhuri fan pappu – साकची में हरतालिका तीज पर पप्पू सरदार ने 325 महिलाओं को दिया साड़ी और सूट का तोहफा, महिलाओं ने दिया आशीर्वाद

राशिफल

जमशेदपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक के रूप में शहर में अपनी पहचान बना चुके पप्पू सरदार द्वारा इस साल पहली बार हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर उपवास रहकर पूजा करने वाली 325 महिलाओं के बीच माधुरी दीक्षित के नाम पर तोहफा स्वरूप साड़ी और सूट निःशुल्क बांटा गया. यह कार्यक्रम रविवार को साकची स्थित हंडी लाईन में आयोजित हुआ. इस अवसर पर उपहार लेने वाली कई महिलाओं ने पप्पू सरदार के कार्या की सराहना करते हुए कहा कि पप्पू भाई के कारण ही उन्हें अपने मायके की याद कम आती है, क्योंकि महिलाओं को तीज के दिन मायके से आये समानों से तीज मनाया जाता है. (नीचे भी पढ़ें)

पप्पू सरदार का यह उपहार पाकर महिलाओं ने उसे अपने भाई मानते हुए आगे तरक्की का आशीर्वाद भी दिया. मौके पर पप्पू सरदार ने बताया कि परिवारिक कारण से इस साल हरतालिका तीज पर मेंहदी लगावने का कार्य नहीं किया गया. लेकिन हरतालिका तीज का पूजा करने वाली बहनों को एक भाई की तरफ से सात दिनों तक निःशुल्क मेंहदी उपलब्ध कराया गया. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन माधुरी दीक्षित ने उन्हें राखी बांधी थी और वह बहन की उस प्रेम को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें खुशी हैं कि इतनी बड़ी संख्या में बहनों का प्यार उन्हें मिला है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!