जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर के एसी हॉल में कुलदेवी महासर माता का द्वितीय वार्षिक उत्सव वृहस्पतिवार, 28 सितंबर (चतुर्दशी) को आयोजित होगा, जिसमें कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों से श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाने के लिए महासर माता परिवार जमशेदपुर कोल्हान प्रमंडल की एक बैठक राम मंदिर परिसर में दीपक भालोटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि दिव्य अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी, साथ ही अनुष्ठान में देवी का अलौकिक शृंगार किया जायेगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा. आमंत्रित कलाकार माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे. उन्होंने कुलदेवी महासर माता के सभी भक्तों को उत्सव में शामिल होने के लिए सादर आग्रह किया है. बैठक में मुख्य रूप से गजानंद भालोटिया, प्रदीप मित्तल, संगीता मित्तल, प्रमोद भालोटिया, अनन्त मोहनका, टोनी भालोटिया, भारतेश शर्मा, विजय भालोटिया, गणेश भालोटिया, अमित खेड़िया, राजेश पसारी एवं अमित भालोटिया आदि मौजूद थे. महासर माता के भक्त उत्सव के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए 9234613101 या 9431303101 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.