

जमशेदपुर : महेंद्र कुमार का बचपन से ही सपना हैं कि वो फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाएं. महेंद्र मुख्य रूप से मानगो के रहने वाले हैं. 3 दिसंम्बर 1987 को जमशेदपुर में जन्मे महेंद्र का पूरा बचपन जमशेदपुर की गलियों में ही बीता हैं. उन्होंने 2003 में भालुबासा हाई स्कूल से 10वीं पास की व 2005 में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी की.


आर्थिक परेशानियों के कारण उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की. पढाई के साथ-साथ वे XLRI में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. उनकी माता गृहणी तथा पिता पाइवेट सेक्टर में मजदूरी का काम करते हैं. वें तीन भाई हैं. बता दे कि महेंद्र कुमार ने अपने सपने को पूरा करने के लिए पिछले नवंबर महीने में मुंबई की दुनिया में उड़ान भर ली है. लॉकडाउन के ठीक बाद वे अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर मुंबई पहुंच गये. वे फिल्हाल मुंबई में ही सहायक निदेशक (असिस्टेंट डायरेक्टर) के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने ‘दबंग द ब्लैक शैडो’ की एक फिल्म का पूरी खाका तैयार किया है. उनका मानना है कि यें फिल्म सलमान खान को बेहद पसंद आयेगी. इस फिल्म के बारे में वे बताते हैं कि समाज में हो रही बुराइयों को लोग देखकर भी अनदेखा कर देते हैं, वेसे लोगों की मानसिक्ता को देखते हुए इस फिल्म पर उन्होंने लिखा हैं. वें जमशेदपुर में भी छोटे- मोटे काम शुरू से ही करते रहे हैं, पर अब वे अपनी पहचान एक लेखक के रूप में बनाना चाहते हैं. इसमें उनके माता-पिता का पूरा सहयोग है और वे भी अपने बेटे को फिल्मी जगत में नाम कमाते हुए देखना चाहते हैं.