Jamshedpur : महिला विकास मंच ने की गांधी जयंती पर आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा, भोजपुर के नितेश कुमार व खगौल की स्वामिनी गुप्ता को प्रथम पुरस्कार

राशिफल

Jamshedpur : महिला विकास मंच की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा शनिवार (3 अक्टुबर) को की गयी. इसमें जज के तौर पर दिल्ली से गेलेक्सी क्लासेस -विसन आइएएस, गरुड़ एडुकेशन, एक्ज़ाम एडुकेटर के संचालक दीप राज यादव उपस्थित थे. देश के अलग-अलग शहरों के बच्चों और बड़ों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रविष्टियां आयी. निबंध का पहला विषय था ‘अहिंसा और आज का युवा’, दूसरा विषय था ‘स्वतंत्रा की कहानी-गांधी के चश्मे की ज़ुबानी’ तथा तीसरा विषय था ‘गांधी की खादी-स्वतंत्रा आंदोलन से लेकर फ़ैशन तक.’ बच्चों और बड़ों ने बहुत मेहनत की. इस विषय पर बहुत ध्यान पूर्वक और तदनुसार उन्होंने अपनी साहित्यिक कल्पना को कागज के पन्नों पर शब्दों में उतारा.

प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया था. पहले वर्ग में उम्र सीमा 10 दे 17 और दूसरे वर्ग में 18 व इससे अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हुए. पहले वर्ग में प्रथम पुरस्कार धारक नितेश कुमार, भोजपुर बिहार, दूसरा पुरस्कार आखया करक, जमशेदपुर, तीसरा पुरस्कार आकांक्षा कारक, जमशेदपुर से हैं। दूसरे वर्ग मे प्रथम पुरस्कार स्वामिनी गुप्ता, खगौल बिहार, दूसरा पुरस्कार एस सोनिया, चेन्नई से और तीसरा पुरस्कार सुगनिया एल वेल्लोर को मिला. सभी को ई-प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. बाकी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. महिला विकास मंच की कोल्हान अध्यक्ष निशात खातून ने उक्त जानकारी देते हुए प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!