जमशेदपुर में ऐसा मंदिर, जहां 12 साल में एक बार होता है ऐसा अनुष्ठान, पूजा शुरू, जानिये क्या है पूजा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में टेल्को खड़गाझार स्थित गणेश-कार्तिक मंदिर में अष्टबंधन महाकुंभाभिषेकम अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. इसका विधिवत शुभारंभ 5 सितंबर से हो गया है. शनिवार को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तमिलनाडु से आये 15 सदस्य पुरोहितों का दल ने पूजा की. इस दौरान शिव सूर्य पूजा, मंडप पूजा, बेदीका अर्चनाय, अग्निकारायण, वेषा होमम, महा पूर्णाहुति महाआरती, कलश स्थापना, यंत्र स्थापना के साथ ही शाम को मूर्ति स्थापना की गई। वही संध्या काल में सुमंगली पूजा, लक्ष्मी पूजा के साथ महा आरती हुई. अंत में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
340 जल कलश के साथ किया गया अभिषेक प्राण प्रतिष्ठा
अनुष्ठान के दौरान मंदिर परिसर में बनाए गए बेदी मंडप में 340 कलश गंगा जल से भरा हुआ है. इस कलश से मंदिर के साथ-साथ सभी भगवान का अभिषेक कराकर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. यह मुख्य अनुष्ठान रविवार को होगा. इसमें बतौर अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा हाजिरी लगाएंगे.
ऐसे होता है महाकुंभाभिषेकम
मंदिर के अध्यक्ष वीएस जमुनाथन ने बताया कि परंपरा अनुसार 12 साल में एक बार मंदिर समेत मूर्तियों का जीर्णोद्धार, रंग रोगन तथा सौंदर्यरीकरण किया जाता है. इसके बाद सभी मूर्तियों की शक्ति को कलश में स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न कराया जाता है.
परिसर में बने नया तीन में मंदिर
अनुष्ठान समारोह से पहले मंदिर परिसर में तीन नए मंदिर बनाए गए. पहला मंदिर भगवान शंकर, दूसरा पार्वति एवं तीसरा पांडुरंगा भगवान विट्ठल रुकमिनी का मंदिर बनाया गया. इसे सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष वीएस जमुनाथन, सचिव एन आनंद कोषाध्यक्ष के मुनि स्वामी, संयुक्त सचिव मुनिराज, एस शाजीनायर, पी एस रवि, पी राजू, पी शिवाजी, मुरुगेशन, शनुमुगम, अनिल, सुरेश, एस प्रसाद शामिल है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!