जमशेदपुर:मानगो क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने 15 मई को स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता के आवास पर मुलाकात कर मानगो नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी को रोकने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है.प्रतिनिधि मंडल ने इस विषय पर फिर से विचार और बढ़ी हुई दर को वापस करने की मांग की है. मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इसके लिए प्रयास करेंगे.इस अवसर पर पप्पू सिंह, मनोज भगत, जीतू सिंह, पप्पू सिंह उज्जैन, भवानी सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, संजय शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.