jamshedpur-mango-fire-एनएच -33 के टायर गोदाम में चार दिन बाद पुन: चिंगारी धधक उठी, अग्निशमन विभाग व टाटा स्टील की गाड़ियों ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच से सटे हिल व्यू कॉलोनी से सटे रिहायशी इलाके के बीचोंबीच स्थित टायर गोदाम में चार दिन पूर्व लगे भीषण का की चिंगारी अभी तक बुझी नहीं है. रह- रह कर चिंगारी भड़क उठती है और वह आग में तब्दील हो उठती है. गुरुवार को एकबार फिर से राख के ढेर से चिंगारी धधक उठी और उसमें से आग निकलने लगी. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने झारखंड अग्निशमन विभाग और टाटा स्टील फायर ब्रिगेड को दी. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल टाटा स्टील की दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ में फायर फाइटर टीम भी पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि दो दमकल की गाड़ियों को और बुलाया गया है. मतलब साफ है कि 4 दिन पूर्व टायर गोदाम में लगी आग अभी अंदर- अंदर सुलग रही है. उधर आग लगने के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर आसपास के इलाकों को खाली करा दिया गया है. अब तक आग पर काबू पूरी तरह से नहीं पाया जा सका है. जिसकी वजह से आग लगने के कारणों का सटीक आकलन नहीं किया जा सका है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!