जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो में बनने वाले फ्लाइओवर को लेकर टाटा स्टील ने अपनी ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है. टाटा स्टील की ओर से शर्तों के आधार पर एनओसी दिया गया है. इस एनओसी के मिलने के बाद फ्लाइओवर बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसकी पुष्टि खुद टाटा स्टील ने भी की है. राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता के ड्रीम प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने से सबमें खुशी है. मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर की जनता से किये वायदे को पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हैं. जमशेदपुर की जनता को किये गए एक वायदे में मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर को जाम मुक्त करने खासकर मानगो की जनता को दिन प्रतिदिन जाम से मुक्ति दिलाने हेतु फ्लाई ओवर का निर्माण किये जाने पर अपनी प्रतिबद्धता जताया गया. इसी क्रम में मानगो फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु टाटा स्टील द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिये जाने से मानगो फ्लाई ओवर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है वहीं इसके लिए आम जनता में खुशी का माहौल है. (नीचे भी पढ़ें)
मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मानगो फ्लाई ओवर का टाटा स्टील द्वारा एनओसी दिया जाना उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो मंत्री सह क्षेत्र के विधायक के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार फैलाने में लगे थे. दुष्प्रचार फैलाने वाले वैसे लोग है जिनका क्षेत्र और जनता से कोई सरोकार नहीं है, ये लोग सिर्फ़ नकारात्मक राजनीति में व्यस्त रहते है, इन लोग का एक ही काम है क्षेत्र के विकास पुरुष बन्ना गुप्ता के हर विकास कार्य का विरोध करना और क्षेत्र कि भोली-भाली जानता को बेवकूफ बना अपनी राजनीति रोटी सेकना चाहते है. मानगो फ्लाई ओवर मानगो कि जनता को अमूल्य तोहफ़ा होगा, फ्लाई ओवर बनने से मानगो और जमशेदपुर जाम मुक्त होगा और जाम के कारण प्रतिदिन भुक्त भोगी जनता को नारकिय जीवन से मुक्ति मिलेगी.