जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने मोबाइल चोरी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा. घटना शनिवार दोपहर 2.30 बजे की है. जब पुलिस मानगो पुलिस ड्यूटी पर थी. इस दौरान एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. वहीं उनकी निशानदेही पर कुल छह लोगों को पकड़ा गया. वहीं गिरफ्त में आए आरोपी पश्चिम बंगाल और पुरुलिया के है. पश्चिम बंगाल के बलरामपुर चुटकीडीह का रहनेवाला पुना सिंह, गौशाला रोड का रूपा सिंह, चुटकीडीह का शंभू सिंह, पुरुलिया काकीटोला का प्रेमा सिंह, पश्चिम बंगाल बड़ागुमी का कैलाश भट्ट और सागर सिंह शामिल है. वहीं उनके पास से पुलिस ने सात मोबाइल भी जब्त की है. वहीं से पूछताछ जारी है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.