जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो में रोड नंबर 14 से धूमधाम के साथ त्रिवेदी अखाड़ा निकला. मानगो रोड नंबर 4 से महावीर अखाड़ा निकला. यह दोनों अखाड़े धूमधाम से निकले और जय श्रीराम के नारे की गूंज के बीच दोनों अखाड़े मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर पहुंचे. त्रिवेदी अखाड़ा का नेतृत्व अखाड़ा के अध्यक्ष नितिन त्रिवेदी कर रहे थे. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
इस दौरान हैरतअंगेज करतब बना आकर्षण का केंद्र. अखाड़ा को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, आजाद नगर थाना प्रभारी और मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. इस कार्यक्रम की ड्रोन से निगरानी हुई. होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को रामनवमी का जुलूस निकलेगा. यह अखाड़ा त्रिवेदी अखाड़ा और महावीर अखाड़े से निकलेगा.