जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 10 में जमशेदपुर दाइग्नोस्टिक सेंटर एवम् हेल्पिंग हैंड संस्था के साझा प्रयास से रेड क्लिफ लैब की शुरुआत की गई. लैब का उद्घाटन शहर के मशहूर सिशू रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय मिश्रा ने किया. हलेपिंग हैंड के अध्यच एवम् रेड क्लिफ लैब के ओनर सनी मिर्ज़ा ने बताया कि इस लैब में हर तरह ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट, लिपिड टेस्ट के साथ हर प्रकार के टेस्ट किए जाएंगे. (नीचे भी पढ़ें)
सनी मिर्ज़ा ने कहा कि अत्यंत गरीब लोगो का इस लैब में मुफ्त में जांच किया जाएगा. वहीं अन्य लोगो से वाजिब शुल्क लिया जाएगा.