
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. सबसे ज्यादा परेशानी मानगो की जनता की हो रही है. मानगो ब्रिज पर जाम लगती है तो 4 घंटे से कम जाम नहीं हट पाती है. हालांकि इस जाम से निजात दिलाने की प्रक्रिया अब प्रशासन ने शुरू कर दी है. मानगो गोलचक्कर पर बने ट्रैफिक थाना को हटाया जा रहा है और यही ट्राफिक थाना जाम का कारण है. वैसे ओल्ड पुरुलिया रोड का रास्ता जमशेदपुर से अलग हो जाएगा. (नीचे पूरी खबर पढ़ें. देखे एसएसपी का वीडियो)
पुराने ब्रिज से ओल्ड पुरुलिया रोड लोग जाएंगे. उधर मानगो बाजार सहित हाईवे में जाने वालों के लिए मानगो का नया पुल होगा. वही अस्थाई ट्रैफिक थाना का भी निर्माण शुरू हो चुका है. हालांकि अस्थाई थाना के पीछे ट्राफिक का स्थाई थाना बनाया जाएगा जो हाईटेक थाना होगा. पार्किंग की व्यवस्था के साथ अधिकारियों के रहने का कमरा और उनके कार्यालय भी हाईटेक होंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने मानगो क्षेत्र का दौरा किया और उस क्षेत्र का भी दौरा किया जिस जगह पर नया थाना बनना है. उन्होंने काम को तेज करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.