जमशेदपुर:जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत जाकिर नगर रोड नंबर-16 के पास सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में युवक का शव पाया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान मानगो रोड नंबर-1 निवासी 22 वर्षीय असगर अली के रूप में की है. असगर पलंबर मिस्त्री का काम करता था. वह सुबह 10 बजे ही घर से निकला था.जानकारी मिलने पर परिजनों भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया है. असगर के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाये गये है.(नीचे भी पढ़े)
असगर प्लंबर का काम करता है. असगर के पिता मो. हाफिज ने बताया कि सुबह 10 बजे असगर घर से रोड नंबर-16 स्थित अपने दोस्त से मिलने जाने की बात कहकर निकला था. देर शाम जब वह वापस नहीं लौटा, तो घर वाले उसे ढूंढने निकले. परिचित ने फोन कर जानकारी दी कि असगर रोड नंबर-16 के पास खड़ी एक ऑटो में चित अवस्था में पड़ा हुआ है. अस्पताल लाने के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक बाइक से आये थे और असगर को ऑटो में बिठाकर चले गये. फिलहाल पुलिस असगर का कॉल डिटेल्स खंगाल रही है.