jamshedpur-manpreet-murder-case-मनप्रीत हत्याकांड का पाचवां आरोपी राहुल गुप्ता बिरसानगर से गिरफ्तार, पूरन की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा शिव सिंह बगान में मनप्रीतपाल सिंह की घर में घुसकर हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी भालूबासा निवासी राहुल गुप्ता को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल गुप्ता की गिरफ्तारी शनिवार सुबह बिरसानगर से हुई. राहुल मामले में अप्राथमिक अभियुक्त था. पांचवे नामजद आरोपी पूरन चौधरी की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने अपना आंदोलन तोड़ दिया और मनप्रीतपाल का पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी है. पतिजनों व सिख समाज के इस निर्णय से पुलिस ने भी चेन की सांस ली है. उधर, मनप्रीत के शव को टीएमएच से लेने के लिए सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के नेतृत्व में मनप्रीत के पिता हरजिन्दर सिंह, टिनप्लेट के प्रधान तरसेम सिंह सेमे, जसबीर सिंह पदरी, प्रताप सिंह रवाना हो गए है. पोस्टमार्टम के बाद शव को घर में लाया जायेगा और फिर शाम तक भुइयाँडीह बर्निंग घाट में दाह संस्कार किया जायेगा. इधर इस फैसले से घर में फिर एक बार माहौल मातम में तब्दील हो चुका है. मां सोनी कौर की चिंखे गूंजने लगी है. वह हत्यारों के दुस्साहस को कोस रही है. साथ ही पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठा रही है. उसका कहना है की अगर समय रहते पुलिस आ गई होती तो बेटा शायद आज उनके बीच होता. जितनी देर अपराधियों ने टांडव मचाया उतने देर में कोई भी मदद को नहीं पहुंचा.मालूम हो की बुधवार को मनप्रीत को गोलियों से भून कर मनप्रीत की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों क्रमशः राहुल सिंह, नवीन, गौरव और अक्षय को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद भी परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया था.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!