जमशेदपुर:सिदगोड़ा शिव सिंह बगान पोस्ट ऑफिस रोड के रहने वाले मनप्रीत पाल सिंह ढिल्लों की हत्या के मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है. हत्या के दूसरे दिन एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन, सिटी एसपी के विजय शंकर, सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद मंडल मनप्रीत के घर में जुटे सिख समाज के प्रतिनिधियों से मिलने पहुंचे. वे करीब 11.30 बजे से 12.15 बजे तक रुके. परिजन व सिख नेताओं से वार्ता की. उन्हें आश्वासत किया की अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है. (नीचे भी पढ़े)
उन पर दबाव बनाने के लिए बुधवार रात ही राहुल सिंह के पिता पूर्व सीएम के रिटायर्ड अंगरक्षक कालिका सिंह व अन्य बदमाशों के परिजनों को हिरासत में लिया गया है. राहुल ने भी सरेंडर करने के लिए फोन किया था. एसएसपी ने सिख नेताओं व परिजनों से 24 घंटे का समय मांगते हुए मनप्रीत के शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करने की बात कही, लेकिन परिजन व नेताओं ने अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक शव उठाने से साफ इंकार कर दिया है. सभी अड़ गए हैं.(नीचे भी पढ़े)
कालिका के दो बेटे समेत पांच पर नामजद प्राथमिकी, 8-10 अन्य को भी बनाया गया अभियुक्त
उधर, मनप्रीत की हत्या मामले में शिव सिंह बगान निवासी पुलिस मेंस एसोसिएशन के नेता कालिका सिंह के बेटे राहुल सिंह, अक्षय सिंह, टाटा लाइन के पूरन चौधरी, नवीन सिंह व गौरव गुप्ता समेत 8-10 अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. यह मामला मां सोनी कौर के बयान पर दर्ज कराया गया है. पिता हरजिन्दर सिंह व बढ़े बेटे को भी गवाह में रखा गया है. कहा है की अपराधियों ने बढ़े बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी थी.
सुबह से ही मनप्रीत के घर जुटने लगे लोग
मनप्रीत के हत्या के दूसरे दिन तय कार्यक्रम के तहत समाज के लोग उसके घर पर जुटने लगे थे.प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, मानगो के प्रधान भगवान सिंह,टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष सह टेल्को के प्रधान गुरमीत सिंह तोते, टिनप्लेट के तरसेम सिंह सेमे, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, दमनप्रीत सिंह, इंदरजीत सिंह इन्दर,अमरजीत सिंह अम्बा,सुरजीत सिंह आदि शामिल थे.सभी ने एसएसपी को फोन कर मिलने का समय मांगा,जिस पर एसएसपी ने उन्हें कहा की वे खुद शिव सिंह बगान आ रहे हैं.उनके आने के बाद वार्ता हुई,लेकिन सिख समाज ने शव उठाने से साफ मना कर दिया.
कोर्ट में भी बिछाया गया पुलिस का जाल
बताया जाता है की मनप्रीत की हत्या में शामिल अपराधी फरार हो गए हैं.पुलिस के दबाव को देखते हुए वे सरेंडर करने की फिराक में है. इसे लेकर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट से बाहर तक जाल बिछा दिया है ताकि वह पुलिस के हाथ ही लगें.
परिवार दहशत में, सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन
घटना के बाद से मनप्रीत का परिवार सदमे है.भाई डरा हुआ है.रात भर पेट्रोलिंग नहीं हुई.लोग रेकी करते देखे गए.इस मुद्दे को एसएसपी के समक्ष उठाया गया, जिसके बाद एसएसपी ने घर के बाहर सुरक्षा देने की बात कही.इसके साथ ही आसपास जुआ अड्डा का मामला भी उठाया,जिस पर एसएसपी ने कहा की एक सप्ताह के अंदर सब कुछ बंद करवा दिया जायेगा.