Jamshedpur marine drive boy beaten : सोनारी मरीन ड्राइव पर लड़की का पीछा करना युवक को पड़ा महंगा, महिला के पति के रंगेहाथ पकड़ने के बाद लोगों ने कर दी धुनाई, कान पकड़ कर ऊठक-बैठक कर माफी मांगने पर युवक को छोड़ा, देखें video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी खूंटाडीह निवासी युवक संतोष को उसकी मजनूगीरी गुरुवार को भारी पड़ गयी. वह विगत कई दिनों से जिस युवती का पीछा कर उससे छेड़खानी कर रहा था, आज सके पति एवं आसपास उपस्थित लोगों ने जम कर धुलाई कर दी. इतना ही नहीं, कान पकड़ कर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगने के बाद छोड़ा. (नीचे भी पढ़ें)

जमशेदपुर का मरीन ड्राइव इन दिनों चर्चा में है. वैसे आज मरीन ड्राइव में एक युवक एक महिला से दिन दहाड़े छेड़खानी कर रहा था. उसी समय महिला का पति वहां आ धमका और युवक की जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं, महिला के पति ने युवक का मोबाइल छीन लिया और उसे पुलिस तक पहुंचाने की धमकी दी. हालांकि तब तक उपस्थित लोगों ने युवक पर हाथ साफ कर लिया. (नीचे भी पढ़ें)

इसी बीच महिला के पति ने अपनी पत्नी और उसकी सहेली को वहां बुला लिया एवं उनसे युवक की पहचान कराई. उनके पहचान करते ही युवक की पिटाई और तेज हो गई. बताते चलें कि सोनारी खूंटाडीह निवासी उक्त युवक महिला का विगत एक हफ्ते से पीछा कर रहा था. कभी फलैट में गार्ड से अपना नंबर भेजवाता था तो कभी महिला के निकलने का समय पता कर उसका पीछा करता था. लेकिन आज तो वह मरीन ड्राइव में महिला से खुलेआम इश्क फरमाने ही पहुंच गया. लेकिन आज उसकी हरकतें काफी महंगी पड़ गईं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!