जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित ’मरुधर साहित्य ट्रस्ट’ का वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह रविवार को बिष्टुपुर चैंबर भवन में आयोजित हुआ. समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि, जबकि सुधा गुप्ता, अरुण बाकरेवाल एवं दिलीप गोयल विशिष्ट अतिथि थे. बताते चलें कि मरुधर साहित्य ट्रस्ट विगत 12 वर्षों से मरुधर के स्वर नामक राजस्थानी पत्रिका का प्रकाशन कर रही है, जिसका वितरण निःशुल्क राजस्थानी समाज के लोगों के बीच होता है. मारवाड़ी संस्कृति, साहित्य एवं भाषा को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से प्रकाशित हो रही इस पत्रिका की हार्ड कॉपी के अलावा सॉफ्ट कॉपी का वितरण लगभग 20000 लोगों के बीच होता है. (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर ’मरुधर के स्वर’ पत्रिका के नये अंक एवं प्रार्थना पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता एवं सुधा गुप्ता ने भी अपनी बात रखी और राजस्थानी समाज को प्रगति की दिशा में ले जाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए. विशिष्ट अतिथि अरुण बकरेवाल व दिलीप गोयल ने भी अपने विचार रखे.
पत्रिका के संपादक नरेश अग्रवाल ने आगत अतिथियों का स्वागत जबकि महेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह में मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता ने पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों कमल किशोर अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, छीतरमल धूत, अशोक चौधरी एवं विजय मित्तल को सम्मानित किया. इसके अलावा पूर्णिमा केड़िया को ’उषा देवी मरुधर साहित्य शिखर सम्मान’, सुधा गोयल, मामचंद्र अक्सवाल वसंत को उषा देवी मरुधर साहित्य सम्मान, जया डोकानिया को स्व रामानंद धूत मरुधर समाजसेवी सम्मान, संदीप मुरारका को अजय भालोटिया मरुधर जनजातीय शोध परक सम्मान प्रदान किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इसी प्रकार उदित अग्रवाल को अजय भालोटिया मरुधर युवा पत्रकारिता सम्मान, कुशल गनेड़ीवाल एवं राघव रुंगटा को ’सपना अग्रवाल मरुधर मारवाड़ी भाषा युवा सम्मान’, महावीर अग्रवाल को ‘स्मिता शैलेश पारीक मरुधर मारवाड़ी भाषा गीत सम्मान’ एवं अनीता रश्मि व प्रशांत गौरव अग्रवाल को ‘स्मिता शैलेश पारीक मरुधर हिन्दी भाषा सम्मान’ प्रदान किया गया. समारोह में समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिनमें अशोक भालोटिया, अजय भालोटिया, रंजीत सिंह गाबरी, ललित अग्रवाल, गजानंद भालोटिया, बजरंग लाल अग्रवाल, अशोक मोदी, विजय आनंद मूनका, मुरलीधर केडिया, लता अग्रवाल, रानी अग्रवाल, प्रभा पाड़िया, नमिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नवीन अग्रवाल , शंकर लाल गुप्ता, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.