Jamshedpur marwari sammelan election: जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक चौधरी ने परसुडीह बाजार समिति व आदित्यपुर में मतदाताओं से मांगा समर्थन

राशिफल

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने परसुडीह बाजार समिति व आदित्यपुर में मतदाताओं से समर्थन मांगा. श्री चौधरी ने समाज के सदस्यों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे कल सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के भवन में मतदान करने अवश्य आए. चुनाव आते जाते रहेंगे लेकिन सौहार्द बना रहे. श्री चौधरी ने मतदाताओं से चुनाव पदाधिकारी द्वारा निर्धारित नियम का सख्ती से अनुपालन करने की बात कही. हार्ड कापी पहचान पत्र लेकर आए और मतदान के बाद फोटो ना खींचे,उन्होंने कहा कि आदित्यपुर के मतदाताओं को सक्रिय करते हुए वहां एक अलग शाखा का गठन करेंगे.(नीचे भी पढ़े)

साथ ही समाज में जो कार्यक्रम आयोजित होते हैं उसमें कम से कम एक कार्यक्रम आदित्यपुर में आयोजित हो और लोगों की भागीदारी संगठन में बढ़े. इस दौरान मुख्य रूप से सुरेश सोंथालिया, कमल किशोर अग्रवाल, लिप्पु शर्मा, मुन्ना अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सुरेश कांवटिया, अनिल चौधरी, आकाश शाह, आदित्यपुर अभियान के दौरान सीताराम अग्रवाल, संतोष खेतान, दीपक पारीख, महेश सोंथालिया, राजीव अग्रवाल ( अधिवक्ता), सावरमल अग्रवाल, बिनोद शाह, राजेश चौधरी, अनंत मोहानका, दीपक गर्ग, संतु लाल खंडेलवाल, बिमल लोधा, अमित खंडेलवाल, चेतन गर्ग, दीपक अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, पवन पोद्दार, सुबोध अग्रवाल, अजय चेतानी, अंकित चेतानी, पवन शर्मा, दिलीप गोयल, बजरंग अग्रवाल, राहुल चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!