जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मित्तल अपनी पूरी टीम के साथ झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की एवं उन्हें गुलदस्ता, शॉल एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया. बन्ना गुप्ता ने मुकेश मित्तल और उनकी पूरी टीम को विजय की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उम्मीद जताई कि सम्मेलन समाजहित में कार्य करेगा. मंत्री बन्ना गुप्ता से श्री मुकेश ने कहा कि यह समाज के लिए बहुत ही सुखद समाचार है और वें अपनी टीम के साथ समाज की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहूंगा. श्री मुकेश मित्तल ने मंत्री को अपनी भावी कार्य योजना से भी अवगत कराते हुए बताया कि राजस्थान विद्या मंदिर किसी समय में मारवाड़ी समाज की धरोहर थी. परंतु किसी कारणवश यह राज्य सरकार के अधीन चली गई. (नीचे भी पढ़ें)
मंत्री से विनती की कि इस दिशा में भी पहल कर समाज की धरोहर को समाज को देने की कृपा करें. मारवाड़ी समाज का अपना कोई भवन जमशेदपुर में नहीं है और सभी समाज अपनी समाज की गतिविधियां अपने भवन के द्वारा संचालित करते हैं. परंतु उनके पास ऐसा कुछ नहीं है. मुकेश मित्तल ने मंत्री से विनती की कि उनका एक भवन हो ताकि सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके एवं सम्मेलन के सदस्यों को अपने घर के विवाह सहित भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में काफी मदद मिले. इसमें आपका सहयोग वांछनीय है. मंत्री ने पूरा सहयोग का आश्वाशन दिया. इस दौरान सुभाष शाह, सीए विवेक चौधरी, शंकर मित्तल (जुगसलाई), विमल अग्रवाल, सीए सिद्धार्थ खण्डेलवाल, सीए विनीत मित्तल, मोहित शाह, बबलू अग्रवाल, गौरव जवानपुरिया, आशीष खन्ना, सीए अंकित अग्रवाल, रतन सहरिया, कमल सिंघल एवं तुषार जिंदल शामिल थे.