खबरjamshedpur-marwari-yuva-manch : मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान व जांच शिविर आयोजित, 132...
spot_img

jamshedpur-marwari-yuva-manch : मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान व जांच शिविर आयोजित, 132 यूनिट रक्त संग्रह, 284 लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच

राशिफल

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा मंच स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में किया गया. जिसमें 132 यूनिट रक्त संग्रह हुआ और 284 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि सिंहभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं कार्यकम के सौजन्यकर्ता कमल सिंघानिया उपस्थित थे. शिविर का उदघाटन अतिथियों समेत शाखा अध्यक्ष, सचिव एवं संयोजक द्धारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता ने समाज एवं देश के विकास में मारवाड़ी समाज एवं मारवाड़ी युवा मंच के योगदान की प्रशंसा करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम का मंच संचालन शाखा सचिव विशाल अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन निलय अग्रवाल ने किया. इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शाखा द्वारा 40 डस्टबिन कार का वितरण किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

रक्तदान शिविर भीबीडीए एवं स्वास्थ्य जांच शिविर फोर्टिस हॉस्पिटल एवं रेनो प्लस, कसेरा डायग्नोस्टिक, सिटी डायबिटीज, एएसजी आई हॉस्पिटल, उज्जवल डेंटल केयर और मायुमं के सदस्यों समेत मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से सफल हुआ. इसमें डॉ. अबता बच्चन, डॉ. संदीप प्रसाद, डॉ. राम कुमार, डॉ. विशाल लोधा एवं डॉ. सुमन लोधा आदि ने अपना सहयोग निःशुल्क प्रदान किया. इस शिविर में फोर्टिस हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से न्यूरो स्पाइन, यूरोलोजिस्ट, मधुमेह विशेषज्ञ डायटीशियन, सामान्य चिकित्सक, आंख एवं डेंटल से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा जाँच की गयीएवं इससे संबंधित स्वास्थ्य रहने के लिए सलाह भी दिये गये. साथ ही टीएसएच/यूरिया/सीरम क्रिएटिनिन/रक्तचाप/रक्त शर्करा/वजन संबंधित टेस्ट भी किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान शिविर में प्रमुख रूप से नंदकिशोर अग्रवाल, अरुण गुप्ता, उमेश कावंटिया, अशोक मोदी, संतोष अग्रवाल, ओमप्रकश रिंगासिया, कमल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, महाबीर मोदी, नरेश मोदी, मानव केडिया, अंकिता लोधा, आस्था अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, पंकज छावछरिया, बजरंग अग्रवाल, सन्नी संघी, मनीष बंसल, नितेश धूत, पंकज संघी, सार्थक अग्रवाल, मोहित मुनका, मनीष चौधरी, पंकज मूनका, विकास अग्रवाल, अनिमेष छापोलिया, आनंद अग्रवाल, अंकित मुनका, अमित हरलालका, अंकित बजाज, रमेश अग्रवाल, पंकज अगीवाल, नवनीत बंसल, दिनेश खिरवाल, मुकेश गुप्ता, दिव्यांशु गुप्ता, अंकुर मोदी, अंकुर जैन, रोहित सिंघानिया, अंशु सहरिया आदि मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading