जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अक्षय तृतीया पर जुगसलाई गौशाला में 100 किलो हरा चारा, सब्जी व हरी घास खिलाकर पुण्य प्राप्त किया. कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजक मनीष चौघरी ने किया. साथ ही नन्हे नन्हें बच्चे ने उनका सहयोग किया. उन्होंने कहा कि गायों को चारा खिलाकर आनंद की अनुभूति होती है. विदित हो कि हिन्दू धर्म में गाय को माता कहा जाता है और सनातन धर्म में गाय धन, शक्ति और मातृप्रेम का प्रतीक है.(नीचे भी पढ़े)
अत: गाय की सेवा एक पवित्र कार्य माना गया है. इसलिए मारवाड़ी युवा मंच स्टील शाखा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विमल रिंगसिया, अध्यक्ष मोहित मुनका, सचिव सौरव संथालिया , उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष विष्णु गोयल, पंकज आगीवाल ,अंकित मुनका, पंकज मुनका, मनीष शर्मा ,अंकित अग्रवाल, नंदन जालुका , रूपेश ,मेघा टिबरीवाल, श्रीमती सुनीता रिंगसिया समेत अन्य सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही.