खबरJamshedpur : साकची में अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर की बाधा दूर करने को...
spot_img

Jamshedpur : साकची में अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर की बाधा दूर करने को हुआ सामूहिक बजरंग बाण का पाठ

राशिफल

  • मंदिर निर्माण को लेकर शुरू होगा अभियान : सनातन उत्सव समिति
    जमशेदपुर : साकची बसंत सेंट्रल के निकट अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर में उत्पन्न बाधाओं को दूर करने को लेकर सनातन उत्सव समिति के तत्वाधान में मंगलवार को संध्या बेला में महाआरती का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त शामिल हुए. विगत एक वर्ष से विरोध और उत्पन्न विवाद के बाद से मंदिर निर्माण कार्य अवरुद्ध है. मंगलवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा विशेष पूजन में बजरंग बाण का सामूहिक पाठ हुआ. मौके पर मौजूद श्रीराम भक्तों ने संकल्प लिया कि श्री हनुमान मंदिर निर्माण की दिशा में जल्द अभियान शुरू होगा. इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है. आरती में विशेष रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा की बजरंगबली लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करें. सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि जल्द ही मंदिर समिति संग मिलकर निर्माण के निमित्त अभियान संचालित होगा.इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. (नीचे भी पढ़ें)

मंगलवार को आयोजित महाआरती में बड़ी तादाद में धर्म प्रेमी उपस्थित थे. उपस्थित लोगों में छक्कन चौधरी, कमलेश साहू, रतन महतो, चिंटू सिंह, अंकित आनंद, दशरथ शुक्ला, राकेश साहू, शैलेश गुप्ता, रविंद्र प्रसाद, ध्रुव मिश्रा, राजेश त्रिपाठी, सनातन उत्सव समिति के ललित राव, राहुल दुर्गे, कुलदीप सिंह, सुन्नी सिंह, मनीष कुमार प्रसाद, संजय सोना, मनप्रीत सिंह, अमन सिंह, अभय सिंह, साहिल पाटिल, अमृत सिंह, चुनमुन, पंडित वर्मा, सुजल कुमार, रॉकी सिंह, विक्की मुखी, जीत दास, प्रतीक सिंह, डी सोनू, शुभम झा, आर्यन, एरिन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!