जमशेदपुर : शहर में चोरों का आतंक जारी है. जहां एक पखवाड़े के भीतर साकची थाना क्षेत्र में चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती पेश की है. पहला मामला जिला पुलिस मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी पर स्थित जुबिली पार्क गेट के समीप एक स्टेशनरी दुकान में चोरों ने अपना हाथ साफ किया था. वही दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के जेल चौक की है. जहां बीती रात चोरों ने अरुण जनरल स्टोर में हजारों रुपए मूल्य के कीमती सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया है. दुकानदार के अनुसार चोर दुकान के छप्पर को काटकर दुकान के भीतर प्रवेश किया और 50,000 से अधिक कीमती सामान लेकर चलते बने. दुकानदार अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उनके दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है. पहली घटना का भी अब तक कोई सुराग पुलिस नहीं ढूंढ पाई है. वैसे चोरों के आतंक से अब स्थानीय दुकानदारों में दहशत व्याप्त है. फिलहाल दुकानदार ने पुलिस को सूचना दे दी है. जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.