jamshedpur-medical-neglegency-जमशेदपुर में बड़ा स्वास्थ्य लापरवाही, बिष्टुपुर स्टील नर्सिंग होम में 3 घण्टे पहले मरी महिला को भेज दिया टीएमएच, मौत पर हंगामा

राशिफल

Jamshedpur : jamshedpur medical neglegency : कदमा निवासी 34 वर्षीय गर्भवती महिला सुनीता अग्रवाल को स्टील सिटी नर्सिंग होम में दो दिन पहले भर्ती कराया गया था जहां रविवार को महिला ने शिशु को जन्म दिया और मंगलवार सुबह शौच जाने के क्रम में महिला अचानक गिर गया जिसके बाद महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर स्टील सिटी अस्पताल द्वारा महिला को टाटा मेन अस्पताल रेफर किया गया. जहां टाटा मेन अस्पताल के चिकित्सकों ने ढ़ाई से 3 घंटे पहले ही महिला की मौत की बात कही. जिससे महिला के परिजन आक्रोशित हो गए और स्टील सिटी अस्पताल पहुंचकर जमकर बवाल काटा.


परिजनों के अनुसार डॉ सेन से महिला का इलाज चल रहा था. मंगलवार सुबह महिला अपने बेड से गिर गई पर चिकित्सक तरह-तरह की बीमारियों का हवाला देते हुए ढाई से 3 घंटे के बाद टाटा मेन अस्पताल रेफर किये. जिससे महिला की मौत हो गई. उन्होंने साफ तौर पर स्टील सिटी नर्सिंग होम के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. हालांकि जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस अस्पताल परिसर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!